हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 12वीं कक्षा के नतीजे, यहां देखें रिजल्ट - परीक्षा परिणाम

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल तीनों विषयों को मिलाकर कुल 95 हजार 492 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कुल 58 हजार 949 छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए

टॉपर

By

Published : Apr 22, 2019, 12:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 3:52 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस बार भी 12वीं की परीक्षा में बेटियों की ही दबादबा रहा है.

आर्टस में ऊना की अस्मिता शर्मा ने टॉप किया है. अस्मिता ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर हमीरपुर जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरबियार की साक्षी ठाकुर रही. साक्षी ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर ऊना जिला के बीबीएनबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह के कार्तिकेय काहोल रहे. सिरमौर की प्रेरणा गुप्ता 95.6 अंकों के साथ चौथे और कुल्लू की गायत्री देवी 95 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे नंबर पर रहीं.

टॉपर

कॉमर्स विषय में सिरमौर प्रीति 98.8 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही. प्रीति ने 494 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर सिरमौर की इशिता अग्रवाल रही. इशिता अग्रवाल ने ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ गर्ल्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोहड़ू की की दिक्शू शर्मा रहीं. दिक्शू शर्मा ने कुल 97.6 अंक हासिल किए.

स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी से खास बातचीत

साइंस विषय में कुल्लू के अनिल कुमार 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे. अनिल कुमार ने 493 अंक हासिल किए. दूसरे स्थान पर हमीरपुर की प्राकृति ठाकुर रहीं. प्राकृति ठाकुर ने 98.2 अंक हासिल किए. तीसरे स्थान पर बिलासपुर की बेटी सानवी सांख्यान का कब्जा किया.

इस साल तीनों विषयों को मिलाकर कुल 95 हजार 492 छात्रों ने परीक्षा दी थी. कुल 58 हजार 949 छात्र ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए. 16 हजार 102 छात्रों को कम्पार्टमेंट मिली है. इच्छुक परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए 15 दिन के भीतर बोर्ड कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. परिक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर देख सकते हैं.

जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह नीचे दी गए स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे देखें परिणाम

स्टेप 1- सबसे पहले हिमाचल प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.

स्टेप 2- अब 'HPBOSE Class 12 results' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अपना नाम और रोल नंबर भरें.

स्टेप 4- अब 'Search Result' पर क्लिक करें.

स्टेप 5- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

मोबाइल पर ऐसे देखें परिणाम

रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने के संभावना रहती है. ऐसे में छात्र बिना इंटरनेट के भी परिणाम देख सकते हैं. छात्रों को HP12 <स्पेस> रोल नंबर लिखकर 56263 लिखकर भेज दीजिए.

HPBOSE 12th Result: इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

- hpbose.org

- examresults.net

- indiaresults.com

सुरेश सोनी, अध्यक्ष प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
Last Updated : Apr 22, 2019, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details