धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा के लिए मांगे गए आवेदनों में 3122 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. रद्द किए गए अभ्यर्थियों के आवेदनों में अधिकतर ने फीस नहीं जमा करवाई थी, तो कई अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे थे, जिसके चलते इन्हें रद्द किया गया है.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एलएलएड के लिए 21 मई से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. इस दौरान इस परीक्षा के लिए 24,360 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन इनमें से 3122 अभ्यर्थियों में से कुछ ने फार्म अधूरे भरे थे, तो कई अभ्यर्थियों ने डीएलएड के लिए निर्धारित शुल्क जमा नहीं करवाया था. जिसके चलते बोर्ड ने इन अभ्यर्थियों के आवेदनों को रद्द कर दिया है.