धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को बोर्ड की दसवीं कक्षा के मार्च 2020 में हुई वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया. प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि दसवीं कक्षा का परिणाम 68.11 प्रतिशत रहा है.
यह परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम 8 प्रतिशत बेहतर रहा है. दसवीं कक्षा की पहले 10 स्थानों पर 37 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज करवाया है. इसमें छात्राओं का दबदबा रहा है. मेरिट सूची में 23 छात्राएं जबकि 14 छात्र शामिल हैं.
डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि दसवीं कक्षा के पेपर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर चिन्हित किए गए 45 परीक्षा केंद्रों में किए गए थे. इस परीक्षा में 1,04,323 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 70,571 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 27197 परीक्षार्थियों को अनुत्तीर्ण घोषित किया गया है. वहीं, 5617 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट आई है.
मेरिट सूची में शामिल विद्यार्थियों के नाम.
- तनु (691) ईशान पब्लिक सी.से. स्कूल हार (समलोटी) नगरोटा बगवां
- क्षितिज शर्मा (690) न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपालनगर हमीरपुर
- वंश गुप्ता (689)गलौरी पब्लिक स्कूल बिलासपुर
- शगुन राणा (689) ईशान पब्लिक सी.से. स्कूल हार (समलोटी) नगरोटा बगवां
- अनीशा शर्मा (689)राजकीय माध्यमिक पाठशाला पंतेहड़ा तहसील घुमारवीं (बिलासपुर)
- श्रेया शर्मा (688) मिनर्वा सी.से. स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)
- अंश भारद्वाज (687) न्यू ईरा पब्लिक स्कूल ऑफ साइंस छत्तड़ी (शाहपुर)
- वंशिका (687) अमर शांति मॉडल पब्लिक स्कूल सिहोती (खुंडिया)
- करुन कुमार (687)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला होली (चंबा)
- शगुन शर्मा (687) मिनर्वा सी.से. स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)
- लैला (687)डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल रांगड़ी मनाली (कुल्लू)
- निशा (687)स्वामी विवेकानंद सी.से. स्कूल रामनगर (मंडी)
- परियांश महाजन (686) एस.डी. पब्लिक हाई स्कूल काथला जयसिंहपुर (कांगड़ा)
- चार्वी साप्ता (686) गलौरी इंटरनेशन स्कूल रोहडू (शिमला)
- अनमोल (686)भारत भारती सी.से. स्कूल ढालपुर (कुल्लू)
- अभिलाषा शर्मा (685) नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)
- अर्श वशिष्ठ (685)डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल भरमौर (चंबा)
- शगुन चौहान (685)एस.वी.एन. पब्लिक स्कूल नाहन (सिरमौर)
- कामक्षा शर्मा (684) नॉप्स पब्लिक स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)
- नवीन सरस्वती (684) एस.वी.एन. पब्लिक स्कूल नाहन (सिरमौर)
- प्रकृति गौतम (684) सेंट डी.आर. पब्लिक सी.से. स्कूल गगरेट (ऊना)
- श्रुति जोग्टा (684) अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू (शिमला)
- प्रिया (683) न्यू ईरा सी.से. स्कूल परोल (हमीरपुर)
- शौर्या (683) नव योति सी.से. स्कूल बिलासपुर
- शिविका भारद्वाज (683) भारती विद्यापीठ पब्लिक सी.से. स्कूल बैजनाथ
- आर्शी मेहता (683)मिनर्वा सी.से. स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर)
- आयुष ठाकुर (683) असेंट पब्लिक सी.से. स्कूल पद्धर मंडी
- वंशिका शर्मा (683) होली फादर पब्लिक सी.से. स्कूल सैंथल (मंडी)
- आकृति शर्मा (682) लिटल एंजल मॉडल स्कूल लोहारा (कांगड़ा)
- कनिष्का महाजन (682) नव योति पब्लिक सी.से. स्कूल राम शहर (सोलन)
- साहिल कुमार (682) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंदला(ऊना)
- आदित्य (682)राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी (शिमला)
- चेतना (682) ऑजस पब्लिक स्कूल सैगलू (मंडी)
- सुरजीत (682) विवेकानंद पब्लिक हाई स्कूल दरंग (कांगड़ा)
- अंजली (682) आर.एस.वी.एन. इंटरनेशनल स्कूल शिलाई (सिरमौर)
- हतिका (682) होली हिमालयन सी.से. स्कूल चंबा
- श्रेया (682) सेंट मीरा सी.से. स्कूल