हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज से शुरू हुई 12वीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए अलग-अलग बनाए गए उड़नदस्ते - HPBOSE exams start from today

हिमाचल में आज से बारहवीं कक्षा की टर्म-2 की परीक्षाएं शुरू हो गई. कुल 2194 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बाहरवीं कक्षा में कुल 1 लाख 3 हजार 928 छात्र परीक्षा देंगे. वहीं, नकल रोकने के लिए अलग-अलग स्तर पर उड़नदस्ते बनाए गए हैं. (HPBOSE exams start from today )

HPBOSE exams start from today
HPBOSE exams start from today

By

Published : Mar 10, 2023, 12:29 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-2 की परीक्षाएं आज से आरंभ हो गई. यह परीक्षाएं 31 मार्च तक आयोजित होगी. बाहरवीं कक्षा में कुल 1 लाख 3 हजार 928 छात्र परीक्षा में बैठेंगे. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर में बोर्ड की ओर से 2194 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 90 परीक्षा केंद्रों को सावित्री फुले बाई केंद्र बनाया गया है, और इन परीक्षा केंद्रों को महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा.

दसवीं में 90 हजार 637 छात्र:डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 11 से 31 मार्च के बीच होंगी. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में 90 हजार 637 छात्र परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि term-2 की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. बोर्ड सचिव ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में नकल को रोकने को लेकर बोर्ड कार्यालय में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. जहां से सीसीटीवी के माध्यम से नकल पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते:उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा एडीएम (अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी) की अध्यक्षता में 12 फ्लाइंग स्क्वाड, जबकि एसडीएम की अध्यक्षता में 80 फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए है, साथ ही प्राथमिक उपनिदेशक की अध्यक्षता में 11, उच्च शिक्षा उपनिदेशक की अध्यक्षता में 12, उच्च शिक्षा इंस्पेक्शन विंग की अध्यक्षता में 11 फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं.

परिक्षाएं सुबह-शाम : :बोर्ड सचिव ने कहा कि इसके अलावा बोर्ड द्वारा अपने स्तर भी 17 उड़नदस्ते गठित किए गए हैं, जबकि शिक्षकों के 15 अलग से उड़नदस्तों का गठन किया गया है, जिससे नकल पर पूरी तरह से लगाम कसी जा सके. बोर्ड सचिव ने कहा कि बाहरवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रातः कालीन सत्र में आयोजित की गई है, जबकि एसओएस (SOS) की परीक्षाएं साय कालीन सत्र में आयोजित की जाएंगी.

ये भी पढ़ें :HPBOSE TET Result: शून्य फीसदी रहा उर्दू का परिणाम, TGT आर्ट्स में 1214 ही हुए पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details