धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित होने वाली 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-2 की परीक्षाएं आज से आरंभ हो गई. यह परीक्षाएं 31 मार्च तक आयोजित होगी. बाहरवीं कक्षा में कुल 1 लाख 3 हजार 928 छात्र परीक्षा में बैठेंगे. स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर में बोर्ड की ओर से 2194 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें से 90 परीक्षा केंद्रों को सावित्री फुले बाई केंद्र बनाया गया है, और इन परीक्षा केंद्रों को महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा.
दसवीं में 90 हजार 637 छात्र:डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाएं 11 से 31 मार्च के बीच होंगी. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में 90 हजार 637 छात्र परीक्षा देंगे. उन्होंने कहा कि term-2 की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है. बोर्ड सचिव ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में नकल को रोकने को लेकर बोर्ड कार्यालय में दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं. जहां से सीसीटीवी के माध्यम से नकल पर कड़ी नजर रखी जा रही है.