हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPBOSE: 3 मार्च से शुरू होंगी तीसरी पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं, यहां देखें डेटशीट - एचपी बोर्ड के एग्जाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 9 मार्च तक और 8वीं की परीक्षा 3 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होंगी. डेटशीट जारी कर दी गई है. जानें.... (HPBOSE exam Datesheet) (HPBOSE examinations will start) (HPBOSE Datesheet Of Class 3rd) (HPBOSE Datesheet Of Class 5th) (HPBOSE Datesheet Of Class 8th)

HPBOSE examinations will start
HPBOSE examinations will start

By

Published : Jan 29, 2023, 12:16 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तीसरी, पांचवी और आठवीं कक्षाओं के रेगुलर एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से शुरू होंगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों में तीसरी, पांचवीं तथा आठवीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं 3 मार्च से शुरु हो रही हैं.

स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी

तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 9 मार्च तक और 8वीं की परीक्षा 3 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित होंगी. परीक्षा का समय सुबह 09:45 से 1:00 तक रहेगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सरकार की ओर से जारी SOP का पालन करना अनिवार्य होगा. तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा के विषयों के प्रश्नपत्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे, लेकिन 8वीं कक्षा के गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी और उर्दू विषय की परीक्षा का प्रश्नपत्र संबंधित स्कूलों को अपने स्तर पर ही तैयार करवाना होगा.

तीसरी कक्षा की डेटशीट:तीसरी श्रेणी के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को हिंदी, 4 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 6 मार्च को गणित व 9 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.

5वीं कक्षा की डेटशीट:पांचवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 4 मार्च को हिंदी, 6 मार्च को गणित और 9 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी.

8वीं कक्षा की डेटशीट:आठवीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा में 3 मार्च को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग, 4 मार्च को कला ड्राइंग चित्रकला एवं अप्लाइड आर्ट, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, पंजाबी, उर्दू और 6 मार्च को अंग्रेजी, 9 मार्च को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इसके अलावा 13 मार्च को गणित, 14 को संस्कृत, 15 को हिंदी और 17 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें:HPBOSE TET Result: शून्य फीसदी रहा उर्दू का परिणाम, TGT आर्ट्स में 1214 ही हुए पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details