कांगड़ा/धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए DigiLocker की सुविधा प्रदान कर दी है. बोर्ड द्वारा DigiLocker पर सत्र 2023 के बारहवीं की परीक्षा के प्रोवोजिनल सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा दिए गए हैं. बोर्ड 2 दिन के भीतर दसवीं के भी सर्टिफिकेट उपलब्ध करवा देगा. बता दें, डिजिटल लॉकर की सुविधा मिलने के बाद विद्यार्थी अपने दस्तावेजों की कापी कभी भी निकाल सकते हैं. अब इसके लिए उन्हें हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
दस्तावेजों की कापी खुद निकाल सकते हैं विद्यार्थी:जानकारी के अनुसार, विद्यार्थी मोबाइल ऐप या कम्प्यूटर के माध्यम से DigiLocker की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर इसका उपयोग कर सकते हैं. दरअसल, बहुत से ऐसे विद्यार्थी जो कि हिमाचल से बाहर या विदेशों के संस्थानों में दाखिला लेना चाहते हैं. जो बोर्ड से सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाने की मांग कर रहे थे. इसी के मध्यनजर बोर्ड ने सर्टिफिकेट डीजी लॉकर पर उपलब्ध कराई है. कुछ वर्ष पहले प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों को डिजिटल लॉकर की सुविधा देने की बात कही थी अब जाकर यह सुविधा दे दी गई.