हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE ) ने जून 2023 में संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष, री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में डीएलएड पार्ट-1 बैच 2021-23 का परिणाम 73.4 जबकि डीएलएड पार्ट-2 बैच 2020-22 बैच का परिणाम 65.9 फीसदी रहा है. पढ़ें पूरी खबर.. (HPBOSE Declared Result Of DElED)

HPBOSE Declared Result Of DElED Part1 And 2
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया डीएलएड का परिणाम

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 5:52 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जून 2023 में संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष, री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड द्वारा जून 2023 में संचालित की गई DElED प्रथम और द्वितीय वर्ष की री-अपीयर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दी गई है. DElED पार्ट-1 बैच 2021-2023 परीक्षा में 188 अभ्यर्थी अपीयर हुए हैं, जिसमें 138 अभ्यर्थी पास हुए हैं. वहीं, री-अपीयर अभ्यर्थियों की संख्या 27 और फेल अभ्यर्थी 23 रहें. जबकि पास प्रतिशतता 73.4 रही है. DElED पार्ट-2 बैच 2020-2022 परीक्षा में 88 अभ्यर्थी बैठे, जिसमें 58 अभ्यर्थी पास हुए हैं. री-अपीयर अभ्यर्थी 8, फेल अभ्यर्थी 22 और पास प्रतिशतता 65.9 रही है.

डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों/संबद्धता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से बोर्ड वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन हेतु 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण हेतु 400 रुपये प्रति विषय के हिसाब से 3 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि नवम्बर/दिसम्बर में संचालित करवाई जाने वाली डीएलएड की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थी प्रवेश पत्र संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान/निजी संस्थानों के माध्यम से शुल्क 1100 रुपये जमा कर 20 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि ने सत्र 2024-25 के लिए निजी शिक्षण संस्थानों हेतु कक्षा नवीं से 12वीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तोरन्नत एवं नई संबद्धता के लिए प्रक्रिया आरंभ हो गई है. निजी शिक्षण संस्थान संबद्धता हेतु ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं. संस्थानों को संबद्धता हेतु समस्त दस्तावेज ऑनलाइन ही बोर्ड द्वारा संबद्धता के लिए आवेदन करने हेतु दिए गए लिंक के माध्यम से अपलोड करने होंगे तथा संबद्धता शुल्क भी ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही जमा करवाया जाना है. ऑफलाइन या डाक के माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Himachal Monsoon Session के पहले ही दिन सदन में हंगामा, नियम 67 के तहत आपदा पर चर्चा का प्रस्ताव स्थगित, विपक्ष ने किया वॉकआउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details