धर्मशाला: राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड और जेबीटी की पूर्ण विषयों और कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रदेश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 14 से 26 नवंबर तक परीक्षा होगी.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-1 बैच 2018-20 नियमित, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-1 बैच 2017-19 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 26 नवंबर तक सायंकालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होंगी.
डीएलएड पार्ट-2 बैच 2017-19 नियमित विद्यार्थियों, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2016-18 री-अपीयर फर्स्ट चांस, डीएलएड पार्ट-2 बैच 2015-17 री-अपीयर लास्ट चांस की परीक्षाएं 14 से 25 नवंबर तक सुबह के सत्र में दस से एक बजे तक होंगी.
जेबीटी पार्ट-2 पुराने पाठ्यक्रम बैच 2013-15 की री-अपीयर अंतिम अवसर की एजूकेशन इन इंडिया विद स्पेशल रेफ्रेंसेस टू एचपी विषय की परीक्षा 14 नवंबर को सायं कालीन सत्र में दो से पांच बजे तक होगी.
वहीं, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवंबर में होने वाली डीएलएड पार्ट-1 और 2 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है.