हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी टेट स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जेबीटी टेट स्पेशल एग्जाम का रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 15 अक्तूबर को जेबीटी टेट स्पेशल परीक्षा हुई थी. जिसमें 4073 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 3698 परीक्षार्थी ने एग्जाम दिया था. इस परीक्षा के दौरान 375 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, 519 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास किया है. जबकि 3179 अभ्यर्थी फेल हुए हैं. पास करने वालों अभ्यर्थियों की प्रतिशतता 14.03 रही.
अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2023-2025 के लिए खाली सीटें भरने को काउंसलिंग आयोजित करेगी. मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग 17 नवंबर को धर्मशाला में आयोजित होगी. सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड सीईटी में पास अभ्यर्थियों को, जिन्होंने सामान्य श्रेणी में 50 प्रतिशत, ओबीसी, एसटी, एसटी, पीएचएच कैटेगरी में 45 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं, ऐसे 1394 अभ्यर्थियों को तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है.