धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार सुबह 12 बजे 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार 10वीं कक्षा का परिणाम 60.70 प्रतिशत रहा. हमीरपुर के छात्र अथर्व ठाकुर ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है.
HPBOSE 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 60.70 प्रतिशत रहा रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस बार 10वीं कक्षा का परिणाम 60.70 प्रतिशत रहा.
एचपी बोर्ड के चैयरमेन सुरेश कुमार सोनी ने कहा 10वीं कक्षा का परिणाम इस बार 60.79 प्रतिशत रहा है. पिछले तीन वर्षों के मुताबिक इस बार परिणाम कम दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम अप्रैल में घोषित करने के लिए शिक्षकों और बोर्ड के कर्मचारियों ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है.
वहीं, परीक्षा में असफल रहने वाले छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि वे धैर्य रखें और फिर से मेहनत करें. उन्होंने कहा कि जिंदगी में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. मेहनत की तरफ बढ़ें सफलता खुद मिल जाएगी.