हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP TET Exam: 26-27 नवंबर को टेट परीक्षा, 190 परीक्षा केंद्रों पर 21,338 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम - हिमाचल जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा

HP TET Exam 2023: 26 और 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में राज्य भर में बनाए गए 190 एग्जाम सेंटर पर 21,338 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:58 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेश भर में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का आयोजन 26 और 27 नवंबर को किया जा रहा है. इसको लेकर राज्य भर में 190 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 21,338 अभ्यर्थी शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जेबीटी और शास्त्री टेट परीक्षा 26 नवंबर को होगा. जबकि टीजीटी नॉन मेडिकल और भाषा अध्यापक (एलटी) टेट का आयोजन 27 नवंबर को किया जाएगा.

इन चार विषयों के टेट एग्जाम की अवधि ढाई घंटे रहेगी. जेबीटी टेट 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक शास्त्री टेट की परीक्षा होगी. जबकि 27 नवंबर को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक टीजीटी नॉन मेडिकल टेट और इसी दिन दोपहर 2 बजे से साढ़े चार बजे तक एलटी टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि जेबीटी टेट के लिए 52, शास्त्री के लिए 40, टीजीटी नॉन मेडिकल के लिए 60 और एलटी टेट के लिए 38 परीक्षा केंद्र प्रदेश भर में स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जेबीटी टेट में 7,936, शास्त्री में 2,176, टीजीटी नॉन मेडिकल में 7,929 और एलटी टेट में 3297 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

बोर्ड सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि इन परीक्षाओं के परीक्षा केंद्रों पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से नकल को रोकने के लिए उड़ान दोस्तों का भी गठन किया गया है. इन परीक्षाओं के दौरान विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से गठित किए गए उड़ान दस्ते जांच के लिए जाएंगे और कोई भी परीक्षार्थी अगर नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो, उसके खिलाफ हिमाचल प्रदेश कुल शिक्षा बोर्ड की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:DA के लिए इंतजार करना होगा, कुछ ना कुछ जरूर दूंगा- सीएम सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details