धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परिणाम के अनुसार, 5.12 फीसदी अभ्यर्थी ही टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा पास कर पाए हैं. बोर्ड ने नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आर्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10, 12, 17 व 24 नवंबर 2019 को प्रदेशभर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई थीं.
बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट पर बताए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर डालकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. टीजीटी नॉन मेडिकल में 8516 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7868 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं. वहीं, एलटी में 5876 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5350 अपीयर हुए और 907 पास हुए हैं. पास प्रतिशतता 16.95 रही.
टीजीटी आर्ट्स में 22822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 20765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की. टीजीटी मेडिकल के लिए 6064 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5620 ने परीक्षा दी और 288 पास हुए. इसमें पास प्रतिशत 5.12 फीसदी रही.