हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Jan 20, 2020, 10:10 PM IST

ETV Bharat / state

8 विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित, 5.12 फीसदी अभ्यर्थी पास कर पाए टीजीटी मेडिकल TET

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बोर्ड ने नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आर्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10, 12, 17 व 24 नवंबर 2019 को प्रदेशभर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई थीं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
HPBOSE

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. घोषित परिणाम के अनुसार, 5.12 फीसदी अभ्यर्थी ही टीजीटी मेडिकल टेट परीक्षा पास कर पाए हैं. बोर्ड ने नॉन मेडिकल, एलटी, मेडिकल, आर्ट्स, जेबीटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की परीक्षाएं 10, 12, 17 व 24 नवंबर 2019 को प्रदेशभर में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित करवाई थीं.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट पर बताए गए लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर व रोल नंबर डालकर अपने परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. टीजीटी नॉन मेडिकल में 8516 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 7868 परीक्षार्थी अपीयर हुए हैं. वहीं, एलटी में 5876 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5350 अपीयर हुए और 907 पास हुए हैं. पास प्रतिशतता 16.95 रही.

वीडियो

टीजीटी आर्ट्स में 22822 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 20765 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की. टीजीटी मेडिकल के लिए 6064 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 5620 ने परीक्षा दी और 288 पास हुए. इसमें पास प्रतिशत 5.12 फीसदी रही.

पंजाबी में 234 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 128 ने परीक्षा दी और 74 अभ्यर्थी पास हुए. उर्दू में 72 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 43 ने परीक्षा दी और 35 पास हुए. इसमें पास प्रतिशतता 81.40 फीसदी रही.

जेबीटी टेट के लिए 1,1198 ने आवेदन किया था, जिसमें से 10488 ने परीक्षा दी और 5922 अभ्यर्थी पास हुए. इसमें पास प्रतिशतता 56.46 रही. वहीं, शास्त्री टेट के लिए 2466 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें केवल 782 अभ्यर्थी ही पास हो पाए. इसमें पास प्रतिशतता 34.30 रही.

ये भी पढ़ें: JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले

ABOUT THE AUTHOR

...view details