धर्मशाला:राज्य मुक्त विद्यालय की दसवीं और जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं 15 मार्च 2021 से 22 मार्च 2021 तक संचालित की जाएंगी. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी है.
प्रायोगिक परीक्षा की डेट शीट जारी
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय की प्रायोगिक परीक्षा के अंक अध्ययन केंद्रों के यूजर लॉग-इन से नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा के अंकों की तरह ही ऑनलाइन प्रेषित किए जाएंगे. इसके लिए अध्ययन केंद्रों के यूजर पर ऑनलाइन फीडिंग का विकल्प दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत केवल इस सत्र मार्च 2021 में ही प्रायोगिक परीक्षाएं लिखित परीक्षा से पहले संचालित की जा रही हैं.
अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देश
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन फीडिंग करते समय सावधानी से सही प्राप्त अंक ही डाले जाएं. गलत ऑनलाइन फीडिंग के लिए समन्वयक या संबंधित अध्यापक जवाबदेह होगा. प्रायोगिक परीक्षा के बाद अंक चार्ट और उपस्थित चार्ट को भी बोर्ड कार्यालय को डाक द्वारा 1 अप्रैल 2021 से पहले प्रेषित करना होगा.