हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शिक्षा संबंधी प्रपोजल सीएम को सौंपा, ऐसे होंगी परीक्षाएं - हिमाचल प्रदेश न्यूज

स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं संबंधी बनाए गए प्रपोजल को सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को सौंप दिया गया है. बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रपोजल में परीक्षाएं प्रातकालीन व सायंकालीन सत्र में करवाने की बात कही गई है. नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च माह में करवाने और बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल माह में करवाने की बात कही गई है.

HP School Education Board handed over the proposal regarding education to CM
फोटो.

By

Published : Dec 31, 2020, 9:50 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक परीक्षाओं संबंधी बनाए गए प्रपोजल को सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को सौंप दिया गया है.

बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रपोजल में परीक्षाएं प्रातकालीन व सायंकालीन सत्र में करवाने की बात कही गई है. नॉन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं मार्च माह में करवाने और बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल माह में करवाने की बात कही गई है.

स्कूल अपने स्तर पर ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं करवाएंगे

बोर्ड, नॉन बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाएं नहीं करवाएगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड न तो प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां निर्धारित करेगा न ही पेपर उपलब्ध करवाएगा. स्कूल अपने स्तर पर ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं करवाएंगे.

बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का संचालन करवाया जाएगा और परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में वृद्धि की जाएगी, जिससे परीक्षा केंद्रों में भीड़ न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details