धर्मशाला: इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत समेत हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्य तेज गति से बढ़ रही है. हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी को नियंत्रण करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.
इस बीच प्रदेश सरकार ने हिम केअर योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जून तक बढ़ा दी है. लोग पात्रता के अनुसार सरकार की योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल में लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हिम केयर योजना चलाई गई है.
सीएमओ कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में पांच लाख चार हजार 319 गरीब परिवार हिम केयर योजना के तहत रजिस्टर हो चुके हैं. अकेले कांगड़ा जिला में 1 लाख 60 हजार 379 परिवार योजना के तहत रजिस्टर हैं.
सीएमओ ने बताया कि योजना के लिए वही परिवार पात्र होंगे जिनके परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी व स्थाई पेंशनर नहीं होना चाहिए. वहीं, हिमाचल प्रदेश का नागरिक होना जरूरी है. बता दें कि हिम केयर योजना के तहत प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक निशुल्क इलाज मिलता है. एक कार्ड पर परिवार के पांच सदस्यों को इस हिम केयर योजना का लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट ने शिक्षकों की सालों पुरानी मांग को किया पूराः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज