धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मार्च 2020 में संचालित की गई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के मेधावी छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है.
निर्धारित तारीख कर करें आवेदन
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि निर्धारित तारीख के बाद मिलने वाले आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. इसका सारा उत्तरदायित्व संबंधित विद्यार्थी और प्रधानाचार्य का होगा.
सचिव ने संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि नियमों के मुताबिक मैट्रिक स्कॉलरशिप एससी/ एसटी बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित छात्रवृत्ति के अलावा अन्य विद्यार्थियों को केवल एक ही विभाग या संस्था से छात्रवृत्ति दी जाएगी.
400 मेधावी छात्र-छात्रओं को दी जाएगी छात्रवृत्ति
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि संबंधित प्रधानाचार्य छात्रों के सहमति प्रपत्र या बिल प्रपत्र सत्यापित करते समय सभी तथ्य जांच लें, ताकि छात्रवृत्ति एक ही विभाग या संस्था से दी जाए. उन्होंने बताया कि जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. छात्रवृत्ति मेरिट के आधार पर जमा दो कक्षा के साइंस ग्रुप के 100 और आर्टस और कमर्स के 100 के साथ दसवीं कक्षा के 400 मेधावी छात्र-छात्रओं को ही दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हिमाचल सचिवालय होगा पेपरलेस, 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक से ट्रायल होगा शुरू