हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

थोड़ी देर में घोषित होगा 12वीं का रिजल्ट, 86 हजार स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म - 12वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड आज बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और आज दोपहर तक 12वीं कक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा.

HPBOSE 12th Result 2020
फोटो.

By

Published : Jun 17, 2020, 7:06 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 10:17 AM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल 10वीं कक्षा का परिणाम पहले घोषित किया था. वहीं, अब 12वीं कक्षा के परिणाम निकालने की तैयारी बोर्ड ने पूरी कर ली है. शिक्षा बोर्ड आज बाहरवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. बता दें कि इस बार बाहरवीं कक्षा में 86,627 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जबकि लॉकडाउन लगने की वजह से कुछ परीक्षाएं शेष रह गई थीं.

वहीं, बाद में इन परीक्षाओं को करवाया गया है. जिसमें भूगोल विषय की परीक्षा करवाई गई. वहीं, अब परिणाम का विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में 2,227 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा करवाई गई थी. वहीं, अगर पिछले वर्ष की बात की जाए तो पिछले वर्ष 95,492 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 58949 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए थे, जबकि 16102 परीक्षार्थिओं को कंपार्टमेंट आई थी. वही 62.01% परिणाम रहा था.

वहीं, आज बाहरवीं कक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों का इंतजार खत्म होगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड दोपहर तक परिणाम की घोषणा करेगा. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और दोपहर 12 बजे तक परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-किन्नौर में चीन सीमा से सटे सभी गांवों में अलर्ट, ग्रामीणों को दी गई है ये हिदायत

Last Updated : Jun 18, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details