धर्मशाला: धर्मशाला: देश में कोरोना वायरस का कहर मंडरा रहा है. कई राज्यों ने अपनी बोर्ड परीक्षा के परिणामों को स्थगित कर दिया है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की तैयारी कर रहा है. हलांकि हिमाचल में कर्फ्यू के चलते 10वीं और 12वीं के छात्रों की कुछ परीक्षाएं छूट गई हैं. अब इन परीक्षाओं के होने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
कोरोना वायरस के कारण भरमौर और पांगी उपमंडल के अंतर्गत आते स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. अब सभी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखा गया है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षा से संबंधित प्रायोगिक कार्य प्रयोगशाला के सीमित स्थान में किया जाते हैं, जिसमें परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ता है.
सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रैक्टिकल विषयों के अंक स्कूलों को अर्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त किए गए अंकों के अनुसार बोर्ड की वेबसाइट पर 22 मई से पहले उपलब्ध करवाने होंगे, ताकि उनके परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम प्रदेश के अन्य परीक्षार्थियों के साथ ही घोषित किया जा सकें.
बता दें कि कोरोना संकट के समय में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बंद हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई को घर से ही जारी रखने के लिए शिक्षा विभाग ने पहली बार ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की पढ़ाई शुरू की है. यह पहली बार हुआ जब शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन मुहैया करवाई है. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित ना हो और इस संकट के समय में छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही घर बैठे अपनी पढ़ाई कर सकें.
बड़ी बात यह है कि शिक्षा विभाग का यह प्रयास पहली बार में ही सफल होता नजर आ रहा है. बात की जाए प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों की तो इसमें 70 फीसदी छात्र ऑनलाइन माध्यम से ही अपने घरों में बैठकर अपनी पढ़ाई कर रहे हैं.