हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपक्ष ने बिना किसी कारण के सदन की गरिमा को पहुंचाई ठेस: कुलदीप सिंह पठानिया - हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र

राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा में विपक्ष के वॉकआउट करने पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने असैंविधानिक करार दिया है. (hp assembly winter session) उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सदन के नियमों के विपरीत जाकर विपक्ष ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. (Kuldeep Singh Pathania Target BJP)

Kuldeep Singh Pathania Target BJP
Kuldeep Singh Pathania Target BJP

By

Published : Jan 6, 2023, 9:37 PM IST

कुलदीप सिंह पठानिया

धर्मशाला: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शीतकालीन सत्र के समाप्त होने के बाद पत्रकार वार्ता में कहा कि सदन का संचालन शाांति से हो हमने उसकी कोशिश की है, लेकिन विपक्ष द्वारा बिना किसी कारण के सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि हालांकि हमने विपक्ष की हरकत को रिकार्ड नहीं करते हुए विपक्ष के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की है और विपक्ष को एक मौका दिया है कि आने वाले बजट सत्र को शांति पूर्वक चलने दें. (Kuldeep Singh Pathania Target BJP)

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन के आखिरी दिन चर्चा के लिए समय बचा था. अधिकारों के तहत चर्चा हो सकती थी, विपक्ष ने जो किया वो असवैंधानिक है. ये वॉक आउट नहीं विपक्ष का प्रोटेस्ट था. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अविभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में अगले पांच सालों में सरकार को क्या करना है इस पर चर्चा हो रही थी. उसके बाद भी विपक्ष ने सदन में विरोध प्रकट किया. हमने पहले ही सरकार व विपक्ष से चर्चा के लिए लिस्ट मांगी थी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष का विरोध सवैंधानिक नहीं था. (HP ASSEMBLY WINTER SESSION)

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने के लिए सुबह ही विपिन परमार से बात कर ली गई थी और इस बात को तय किया गया था कि चार लोग सत्ता पक्ष और चार लोग विपक्ष से राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे. लेकिन सदन के नियमों के विपरीत जाकर विपक्ष ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है और अंतिम दिन अपना विरोध प्रदर्शन किया है.

ये भी पढ़ें:धन्यवाद प्रस्ताव के लिए विपक्ष के मौजूद न होने पर बोले डिप्टी CM- भाजपा के आचरण ने सारी रिवायत तोड़ दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details