पालमपुर/कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह हलके के बल्लाह, पनापर, गलू में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा किया और जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह हलके में 10 नए पुलों के निर्माण पर 30 करोड़ और सड़कों पर साढ़े 26 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में गांवों की दूरियों को कम करने के लिए दर्जनों पुलों व सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. हल्के की न्यूगल खड्ड में झज्जर, चुल्लाह और बच्छवाई में, ताल खड्ड पर बल्लाह और पनापर में, मोल खड्ड पर चुला और घंडेरा में और सुकाड खड्ड पर ही चुला में और ठाकुरद्वार में पुलों का निर्माण किया जा रहा है.