हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों के निर्माण से होंगी गांव की दूरियां कम, सुलाह में 30 करोड़ से बनेंगे नए पुल - development works in Sulah news

प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सुलाह में विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए कहा कि हलके में 10 नए पुलों के निर्माण पर 30 करोड़ और सड़कों पर साढ़े 26 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, इसा दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने घडूं में पौधरोपण भी किया

Vipin Singh Parmar
Vipin Singh Parmar

By

Published : Jul 25, 2020, 10:05 PM IST

पालमपुर/कांगड़ाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह हलके के बल्लाह, पनापर, गलू में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा किया और जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह हलके में 10 नए पुलों के निर्माण पर 30 करोड़ और सड़कों पर साढ़े 26 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुलह हलके में गांवों की दूरियों को कम करने के लिए दर्जनों पुलों व सड़कों का निर्माण कार्य जारी है. हल्के की न्यूगल खड्ड में झज्जर, चुल्लाह और बच्छवाई में, ताल खड्ड पर बल्लाह और पनापर में, मोल खड्ड पर चुला और घंडेरा में और सुकाड खड्ड पर ही चुला में और ठाकुरद्वार में पुलों का निर्माण किया जा रहा है.

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इनमें धीरा से कहानफट देवीटिल्ला सड़क पर लगभग 10 करोड़, फरेड़ से ठम्बा सड़क पर लगभग साढ़े 3 करोड़, चिड़न से थिरक देवी टिल्ला पर लगभग 6 करोड़, राम नगर कॉलोनी से सलोह, घडूं पर लगभग 6 करोड़ और स्नहूं हरिजन बस्ती सड़क पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. वहीं, इसा दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने घडूं में पौधरोपण भी किया और लोगों से पर्यावरण के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करने की अपील की.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य सिंह की मांग, कोरोना संक्रमित BJP नेता पर दर्ज हो हत्या के प्रयास का केस

ये भी पढ़ें-कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर उठाए सवाल, डॉक्टरों की सैलरी काटने को बताया तुगलकी फरमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details