धर्मशाला:नगर निगम धर्मशाला में आवासहीनों के लिए आवास तो तैयार हैं, लेकिन अब निगम को पात्र खरीददारों का इंतजार है. पूर्व में धर्मशाला नगर परिषद के पास 144 बेघर लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया था.
नगर निगम बनने के बाद प्राप्त आवेदनों की छंटनी करके 96 आवेदनों को स्वीकृत किया गया था, जिनके लिए धर्मशाला के चरान खड्ड के समीप आवास बनाए गए हैं. आलम यह है कि फ्लैट जहां बन चुके हैं, वहीं इन्हें खरीदने के लिए पात्र लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं.
वहीं, जिन पात्रों को फ्लैट स्वीकृत किए गए हैं, वे डेढ़ लाख रुपये की राशि का ड्राफ्ट देकर कब्जा ले सकते हैं, लेकिन अभी तक मात्र 4-5 लोगों ने ही इसमें रुचि दिखाई है. ऐसे में यह कहना गलत न होगा कि केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत मिलने वाले फ्लैट के प्रति भी लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.