कांगड़ा: जिला में जारी भारी बारिश आपना कहर बरपा रही है. जवाली के अंतर्गत पंचायत मतलाहड़ में एक मकान बारिश की भेंट चढ़ गया. इस हादसे में मकान मालिक बुरी तरह घायल हो गया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्य ने बड़ी मुश्किल से जा बचाई.
मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण ज्वाली के गणेश कुमार का कच्चा मकान गिर गया. पीड़ित गणेश कुमार ने बताया कि वह अपनी पत्नी सपना देवी, 6 वर्षीय बेटी अर्पिता और 7 वर्षीय बेटा जशन के साथ घर पर टेलीविजन देख रहा था, तभी एकदम से उसके मकान के दो कमरे बरामदे सहित गिर गए और सारा सामान मलबे में दब गया.