धर्मशाला: कोरोना की वजह से पर्यटन कारोबार में इस बार काफी असर पड़ा है. इसके कारण उनका व्यवसाय ठप ही रहा है. अब क्रिसमस आने वाला है तो होटल व्यवसायी इसकी तैयारी में जुट गए हैं. क्षेत्र के होटल व्यवसायियों को उम्मीद है कि क्रिसमस व न्यू ईयर के साथ पर्यटन को पंख लगेंगे.
विशेष ऑफर को लेकर अगले हफ्ते होगी बैठक
होटल व्यवसाय क्रिसमस के दौरान पर्यटकों को विशेष ऑफर देने को लेकर प्लान कर रहे हैं. अगले सप्ताह होटल व्यवसायी इसको लेकर बैठक करेंगे. मीटिंग में पर्यटकों के लिए विशेष ऑफर तय किए जाएंगे. ये ऑफर मैक्लोडगंज व धर्मशाला के सभी होटलों में लागू रहेंगे.
कमरों के रेट किए गए आधे
इस समय होटल व्यवसायियों ने अपने यहां कमरों के रेट भी आधे कर दिए हैं, जो कमरा पहला पांच से छह हजार रुपये में मिलता था वे अब दो से तीन हजार रुपये में दिया जा रहा है. क्रिसमस में व्यवसाय इसी रेट पर पर्यटकों को भोजन के साथ-साथ क्रिसमस पार्टी की सुविधा देने को लेकर भी विचार कर रहे हैं.
पर्यटकों को दिए जाएंगे अच्छे ऑफर
वहीं, धर्मशाला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अश्वनी बाबा ने बताया कि क्रिसमस के लिए विशेष ऑफर तैयार किए जा रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार रेट बहुत कम रखे गए हैं. अच्छे ऑफर पर्यटकों को दिए जाएंगे, ताकि क्षेत्र में अधिक पर्यटन कारोबार चल सके.
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों का नया हथियार, ई-वॉलेट और फेक आइडेंटिटी से लोगों को बना रहे शिकार