हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागवानी विशेषज्ञों ने बैजनाथ में सेहल कलस्टर समूह का किया दौरा, बागवानों को दी पौधों के रख-रखाव की जानकारी - kangra latest news

हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत बागवानी विशेषज्ञों की टीम ने आज विकास खण्ड बैजनाथ के तहत सेहल कलस्टर समूह में दौरा किया. डॉ. सोमदेव शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकी कॉलेज नेरी ने लगभग 25 बागवानों के समूह को पौधों की कांट-छांट प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 22, 2021, 9:42 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत बागवानी विशेषज्ञों की टीम ने आज विकास खण्ड बैजनाथ के तहत सेहल कलस्टर समूह का दौरा किया. इस दौरान डॉ. सोमदेव शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकी कॉलेज नेरी ने वहां के लगभग 25 बागवानों के समूह को पौधों की कांट-छांट प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी.

इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान डॉ. कमलजीत नेगी ने बताया कि वर्तमान में कांगड़ा में 5 कलस्टर्स में प्रति 10 हेक्टेयर में उद्यानों की स्थापना हो रही है. इसमें बैजनाथ विकास खंड के धानग व सेहल, भवारना में दैहन, लम्बागांव में बेहल व सुलह में लाहट में अमरूद्ध, लीची व संतरा प्रजाति के लगभग 63000 पौधे लगेंगे.

डॉ. संजय गुप्ता जिला संयोजक ने बताया कि इस परियोजना के तहत जिला के 15 विकास खंडों में 500 हेक्टेयर प्रत्येक के हिसाब से 7500 हेक्टेयर का लक्ष्य हासिल किया जाएगा, जिसमें बागवानों को परियोजना के तहत खाद, उच्च किस्म के पौधे, टपक सिंचाई की व्यवस्था और जल भण्डारण की संपूर्ण व्यवस्था किसानों के लाभार्थ स्थापित होंगे.

ये भी पढ़ेंः-उद्यान विभाग ने किया सागर बायोटेक का दौरा, यहां हर साल 13.50 लाख पौधे होंगे तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details