धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के अंतर्गत बागवानी विशेषज्ञों की टीम ने आज विकास खण्ड बैजनाथ के तहत सेहल कलस्टर समूह का दौरा किया. इस दौरान डॉ. सोमदेव शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकी कॉलेज नेरी ने वहां के लगभग 25 बागवानों के समूह को पौधों की कांट-छांट प्रबन्धन की विस्तृत जानकारी दी.
इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान डॉ. कमलजीत नेगी ने बताया कि वर्तमान में कांगड़ा में 5 कलस्टर्स में प्रति 10 हेक्टेयर में उद्यानों की स्थापना हो रही है. इसमें बैजनाथ विकास खंड के धानग व सेहल, भवारना में दैहन, लम्बागांव में बेहल व सुलह में लाहट में अमरूद्ध, लीची व संतरा प्रजाति के लगभग 63000 पौधे लगेंगे.