पालमपुर:कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में मधुमक्खी पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 75 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया. मधुमक्खी पालन विकास अधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के तहत किसानों को मधुमक्खी के वैक्स, उपकरणों, मधुमक्खी पालन पर 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है.
मधुमक्खी पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, किसानों को दी गई ये जानकारी - कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर
प्रदेश सरकार की ओर से संचालित मुख्यमंत्री मधु विकास योजना के अंतर्गत दिए गए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय के सहयोग से किया जा रहा है.
मधुमक्खी पालन विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
मधुमक्खी पालन विकास अधिकारी डॉ. अजय संगराय ने कहा कि मुख्यमंत्री मधु विकास योजना का उद्देश्य किसानों की आय को दुगना करना, उत्पादन को बढ़ावा देना और बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार के साथ जोड़ना है.
बता दें कि इस योजना के तहत किसानों को अलग-अलग मदों में सहायता प्रदान की जा रही है. वहीं, किसानों ने कहा कि मधुमक्खी पालन की पांच दिवसीय कार्यशाला में उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला है.