हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम शेल्टर में प्रवासी सीख रहे योगा, डिजिटल बैंकिंग समेत अन्य विषयों पर एक्सपर्ट दे रहे प्रशिक्षण - प्रवासियों के लिए हिमाचल में होम शेल्टर

नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के हटवास स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए होम शेल्टर में 51 प्रवासियों को रखा गया है, जो कि यहां पर मेहनत-मजदूरी का काम करते थे.देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित इन प्रवासियों को यहां होम शेल्टर में रखा गया है.

योगा करते प्रवासी
योगा करते प्रवासी

By

Published : Apr 14, 2020, 3:46 PM IST

धर्मशाला: पूरा देश जहां कोविड-19 की महामारी से लड़ रहा है. वहीं, प्रदेश में फंसे प्रवासियों का सरकार खास ख्याल रख रही है. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के हटवास स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए होम शेल्टर में 51 प्रवासियों को रखा गया है, जो कि यहां पर मेहनत-मजदूरी का काम करते थे.

देश के विभिन्न राज्यों से संबंधित इन प्रवासियों को जहां होम शेल्टर में प्रतिदिन खाना मुहैया करवाया जा रहा है, वहीं इनके लिए टीवी की व्यवस्था की गई है. हर दिन होम शेल्टर में विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट को बुलाकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही हैं.

वीडियो

होम शेल्टर में रह रहे प्रवासियों को डिजिटल बैंकिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं. प्रवासियों को कानूनी तौर पर जागरूक करने के साथ बसों व ट्रैन की ऑनलाइन बुकिंग के बारे में जानकारी दी जा रही है. यही नहीं नगरोटा बगवां के मस्सल स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में टेंपरेरी क्वारंटइन में 21 लोगों को रखा गया है. उनके लिए प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

एसडीएम नगरोटा बगवां शशी पाल नेगी ने कहा कि हटवास स्कूल में प्रवासियों के लिए शेल्टर होम बनाया गया है, जिसमें 51 लोग हैं. सभी लोग बाहरी राज्यों के थे जो लॉकडाउन के बाद पैदल ही अपने घरों को निकल रहे थे. ऐेसे में जिला प्रशासन ने इन्हें होम शेल्टर में ठहराया है.

लोगों की हर रोज स्वास्थ्य जांच करने के साथ सुबह-शाम योगा करवाया जा रहा है. इसके अलावा शेल्टर होम में रह रहे लोगों को डिजीटल बैंकिंग, कानूनी सहायता, ऑनलाइन बुकिंग समेत अन्य नई जानकारियां एक्सपर्ट के माध्यम से दी जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details