पालमपुर: राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हो (Holi festival begins in Palampur)गया. लोक निर्माण विश्राम गृह से निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने पारंपरिक पगड़ी पहन कर भाग लिया. शोभा यात्रा रेस्ट हाउस से गांधी मैदान तक मुख्य बाज़ार होते हुए निकली. शोभा यात्रा के दौरान बाबा जोरावर, बाबा फतेह सिंह गतका स्पोर्ट क्लब होशियारपुर द्वारा आकर्षक गतका प्रदर्शन किया गया.
पालमपुर में शोभा यात्रा के साथ होली उत्सव शुरू, जानें कहां के लोक नृत्यों ने बांधा समां - पालमपुर में शोभा यात्रा के साथ होली उत्सव शुरू
राज्य स्तरीय होली महोत्सव का शुभारंभ शोभा यात्रा के साथ हो (Holi festival begins in Palampur)गया. लोक निर्माण विश्राम गृह से निकली शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने पारंपरिक पगड़ी पहन कर भाग लिया. शोभा यात्रा रेस्ट हाउस से गांधी मैदान तक मुख्य बाज़ार होते हुए निकली. शोभा यात्रा के दौरान बाबा जोरावर, बाबा फतेह सिंह गतका स्पोर्ट क्लब होशियारपुर द्वारा आकर्षक गतका प्रदर्शन किया गया.
पालमपुर में शोभा यात्रा के साथ होली उत्सव शुरू
इस अवसर पर गांधी मैदान में एनजेडसीसी पटियाला के कलाकारों द्वारा गुजरात का लोक नृत्य गरबा तथा हरियाणा का लोक नृत्य घूमर भी प्रस्तुत किया गया.इस दौरान मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम पालमपुर डॉ. अमित गुलेरिया, वूल फेडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर ,पर्यटन प्रकोष्ठ के संयोजक विनय शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष पूनम बाली, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजदू रहे.