पालमपुर/कांगड़ा: हिमालयन जैव प्रोद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने पालमपुर प्रशासन को 5 हजार फूड के टिन भेंट किए. इस टिन में एक व्यक्ति के खाने के लिए भरपूर भोजन है और खाना पौष्टिक होने के साथ-साथ लगभग 12 महीने तक खाने योग्य रहता है.
कोरोना से जंग: जैव संस्थान पालमपुर ने प्रशासन को भेंट किए 5 हजार फूड के टिन - पालमपुर की खबरें
जैव प्रोद्योगिकी संस्थान पालमपुर ने पालमपुर प्रशासन को 5 हजार फूड के टिन भेंट किए. एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा ने हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के निदेशक डॉ. संजय कुमार की ओर से पालमपुर प्रशासन को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया है.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने हिमालयन जैव प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर के निदेशक डॉ. संजय कुमार की ओर से पालमपुर प्रशासन को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन पर रहने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए, जिनमें पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और प्रवासी मजदूरों के उपयोग में भोजन लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएसआईआर ने कोरोना वॉरियर्स के लिए अब तक 6 हजार 500 खाने के टिन पैक, लगभग 1 लाख रुपये के सेनिटाइजर और फुट ऑपरेटेड पंप भेंट किए हैं.
एसडीएम ने कहा कि पालमपुर के लोगों और संस्थाओं के सहयोग से राशन इत्यादि प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से लगभग 25 लाख का राशन प्रवासी व जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध करवाया गया है. साईं सेवा समिति ने भी शनिवार को 191 राशन किट प्रशासन को भेंट की.