नूरपुर:डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर में फंसे लगभग 70 लोगों को हिमाचल वापस लाया गया. ये लोग सिरमौर के रहने वाले हैं और जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर काम करते थे. नूरपुर से तीन बसें जम्मू-कश्मीर को भेजी गई. इन लोगों को सिरमौर पहुंचाया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर में फंसे 70 हिमाचलियों को लाया गया वापस, 3 बसों में हुई वापसी - Himachalis
डीसी कांगड़ा के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर में फंसे लगभग 70 लोगों को हिमाचल वापिस लाया गया. नूरपुर से तीन बसें जम्मू-कश्मीर को भेजी गई और जम्मू-कश्मीर में फंसे लोगों को वापिस सिरमौर पहुंचाया. एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरिंद्र ठाकुर की माने के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर में फंसे लगभग 70 लोगों को लेने के लिए नूरपुर से तीन बसे भेजी.
एसडीएम नूरपुर डॉ. सुरिंद्र ठाकुर के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर में फंसे लगभग 70 लोगों को लेने के लिए नूरपुर से तीन बसें भेजी गई. यहीं नहीं उनको लाने गए पटवारी के हाथों पर्याप्त मात्रा में उन लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी. सभी लोग जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगह पर काम कर रहे थे. उन लोगो को जम्मू-कश्मीर से लाकर सिरमौर भेज दिया गया.
बता दें कि हिमाचल में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिला सिरमौर के पावंटा साहिब में एक परिवार के दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 69 पहुंच गए हैं और एक्टिव केसिज 28.