हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Weather: कांगड़ा में मौसम ने बदली करवट, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हिमपात, तापमान में आई गिरावट - कांगड़ा तापमान

कांगड़ा में आज दोपहर बारिश हुई. जबकि धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हिमपात होने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है. वहीं, धर्मशाला घूमने आए पर्यटक सुहावने मौसम का मजा ले रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...(rain in kangra) (Himachal Weather) (Snowfall on Dhauladhar mountain)

Himachal Weather
कांगड़ा में मौसम ने बदली करवट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 3:00 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ था. वहीं, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने का सिलसिला भी शुरू हो गया. धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी वनडे वर्ल्ड कप मैचों के भी आयोजन किया जा रहा है और ऐसे में बाहरी राज्यों से कई क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हुए हैं. धर्मशाला में तेज बारिश होने से मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया है. बाहरी राज्यों से आये क्रिकेट प्रेमी भी इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.

मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जिला कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हुए हिमपात के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस ठंडे मौसम से बचने के लिए धर्मशाला के स्थानीय लोग भी गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए नजर आए.

बारिश होने से जिला कांगड़ा के किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि अब से कुछ समय बाद किसानों अपने खेतों में धान की फसल लगाएंगे. ऐसे में इस बारिश के होने के कारण किसानों के खेतों में भी नमी आ जाएगी और धान की फसल को इस नमी से अच्छा फायदा मिलेगा. धर्मशाला के ऊपरी इलाकों जिसमें नड्डी, मैक्लोडगंज, भागसूनाग, डल झील सहित अन्य जगहों पर भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup Match: HPCA स्टेडियम में हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से धर्मशाला टूरिज्म को मिली पहचान, पर्यटन को लगेंगे पंख

ABOUT THE AUTHOR

...view details