धर्मशाला/कांगड़ा: धर्मशाला और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार देर रात से हुई हो रही बारिश और धौलाधार पर्वतों पर हिमपात के कारण कांगड़ा घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है. पिछले कुछ दिनों से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन पहाड़ों पर हुए ताजे हिमपात के कारण लोगों को फिर से कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ गया है. धर्मशाला और इसके निचले क्षेत्रों में लगातार बारिश का क्रम जारी रहने के कारण पर्यटक होटलों में दुबके रहे. जिसके कारण पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज सूनी-सूनी रही.
धर्मशाला सहित आस-पास के क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. ठंड के कारण जहां लोग गर्म कपड़ों पर लिपटे नजर आए. वहीं, लोगों को आग का सहारा लेते हुए देखे गए बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. धर्मशाला ऊपरी क्षेत्रों में धुंध के कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी अगले 48 घंटों तक मौसम खराब बताया है. जिसमें तेज बारिश के साथ पहाड़ों में भारी हिमपात की भी चेतावनी दी है.