धर्मशाला:हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज तपोवन में शुरू हुआ है. सत्र में विधायकों की शपथ से पहले ही सदन में विपक्ष ने हंगामा किया. नई कांग्रेस की सरकार द्वारा पूर्व जयराम सरकार के खुले दफ्तर डिनोटिफाई के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सत्र शुरू होने से पहले ही मुद्दा उठा दिया. जयराम ठाकुर ने कहा कि यह सामान्य परिस्थिति नहीं है. हिमाचल में पहली बार ऐसा हुआ है कि 5 साल के लिए चुनी गई सरकार की आखिरी साल के फैसले बिना नई कैबिनेट बने या विधायकों की शपथ के पलट दिए गए इस दौरान विधायकों ने सदन में नारेबाजी भी की और सदन से वॉकआउट भी किया. (himachal vidhan sabha winter session) (Himachal vidhan sabha speaker)
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने की बधाई दी और कहा कि विपक्ष को सदन के अंदर बोलने का पूरा मौका दिया गया है. सरकार में रहते भाजपा ने 9 महीनों ने बिना बजट के भगवान भरोसे संस्थान खोल दिए और न ही पदों को भरा गया सभी भर्तियां कोर्ट में लटकी है. वर्तमान सरकार जहां जरूरत होगी वहां संस्थानों को खोला जाएगा और बजट का प्रावधान कर दफ्तर खोले जाएंगे. राजनीतिक मंशा से पूर्व सरकार ने संस्थान खोले बावजूद इसके भाजपा को जनता ने विपक्ष में बैठा दिया. 6 जनवरी तक चलने वाले इस सत्र में कुल 3 सीटिंग होंगी. सत्र के दूसरे दिन यानी कल विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) का चुनाव होगा स्पीकर चुनने की प्रक्रिया प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में पूरी की जाएगी.