हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7PM - Himachal big news

रविवार को भाजपा राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर आएंगे.मंडी में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच खूनी झड़प हो गई.वहीं,प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में कमी आ रही है.

himachal-top-10-at-7-pm
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 3, 2021, 6:55 PM IST

कल बिलासपुर आ रहे हैं नड्डा

बिलासपुर बीजेपी के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 4 जुलाई को बिलासपुर आ रहे हैं. यहां पधारने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. 4 जुलाई को उनका कुल्लू जाने का कार्यक्रम है.

कुल्लू में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जेपी नड्डा

हिमाचल दौरे के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जेपी नड्डा के कुल्लू दौरे को देखते हुए यहां चुनावी सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को मंडी संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. जिला भाजपा संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है.

आशा कार्यकर्ताओं के लिए घोषित सभी वित्तीय लाभ शीघ्र जारी किए जाएंगे

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने कहा कि कोरोना काल में आशा कार्यकर्ताओं के बहुमूल्य योगदान को देखते हुए राज्य सरकार ने उनके मानदेय में 750 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के लिए घोषित सभी वित्तीय लाभ शीघ्र जारी किए जाएंगे.

महंगाई तोड़ रही आम आदमी की कमर

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इन दिनों मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी मुश्किल हो रहा है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी हैं, लेकिन सरकार उसे ही कमजोर करने में लगी हुई है.

हादसा: मंडी के सलापड़ में दुकानों में जा घुसा टमाटरों से भरा ट्रक

जिला मंडी के बल्ह से टमाटरों से भरे करेट लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा ट्रक नंबर एचआर 69 बी 8385 सुंदरनगर के सलापड़ में एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क के साथ दो दुकानों में जा घुसा. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रक व अंदर लादे गए टमाटरों सहित मकान की दो दुकानों को भारी क्षति पहुंची है.

देखें वीडियो: मंडी शहर में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच खूनी झड़प

जिला मंडी में शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले युवाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब दो गुटों के बीच में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार रोटरी चौक के पास चार पर्यटकों व तीन स्थानीय लोगों के बीच में किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई. जिसमें एक पर्यटक ने स्थानीय युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और युवक की उंगली कट गई.

बदहाली के आंसू बहा रही भंडारनु सड़क, खुद ही सड़क की हालत सुधारने में जुटे स्थानीय लोग

करसोग उपमंडल में नेहरा वाया भंडारनु सड़क का निर्माण पांच साल पहले किया गया था. सड़क की मरम्मत नहीं होने की वजह से स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही नजर आ रहे है, जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब स्थानीय लोग खुद ही अपने-अपने घरों के सामने सड़क पर पड़े गड्ढों को पत्थर और मिट्टी से भर रहे हैं.

प्रदेश में कोविड पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत

कोरोना की पाॅजिटिविटी दर कम होती जा रही है. प्रदेश में इस समय कोविड की पाॅजिटिविटी दर 1.3 प्रतिशत है, जबिक चार जिलों में एक प्रतिशत से भी कम है.

HPU ने जारी की फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम की सूची

एचपीयू के मानव संसाधन विकास केंद्र की ओर से फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इसमें हिमाचल के 27 और अन्य राज्यों के 33 अभ्यर्थी शामिल हैं. फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम संबंधित सारी जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट hpuniv.ac.in पर उपलब्ध है.

खबर का असर! मेडिकल कॉलेज में शेड का निर्माण शुरू, 10 लाख रुपये आएगी लागत

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में फ्लू ओपीडी और पर्ची काउंटर पर मरीजों को होने वाली असुविधाओं से जल्द निजात मिल जाएगी. ईटीवी भारत ने मेडिकल कॉलेज में मरीजों को होने वाली इस समस्या को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और करीब 10 लाख की लागत से यहां शेड का निर्माण करा रहा है. इस सुविधा से लोगों को तेज धूप और बारिश में भीगने से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:राजपूतों के हाथ में पहाड़ की सत्ता की कमान, उत्तराखंड में पुष्कर सिंह तो हिमाचल में जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details