धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि डीएलएड पार्ट-2 के ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने 14 दिसम्बर को आयोजित होने वाली टैट (जेबीटी) की परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है और एक ही दिन व एक ही समय में दो परीक्षाएं देने में असमर्थ रहेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए डीएलएड पार्ट-2 की 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को पुनर्निधारित किया है.
शिक्षा बोर्ड ने बदली D.El.Ed परीक्षा की तारीख, अब 18 दिसम्बर को होगा आयोजन - हिमाचल टेट एग्जाम डेट 2020
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-2 (रेगुलर) फुल विषय एंड री अपीयर एग्जामिनेशन बैच 2018-20, डीएलएड पार्ट-2 फेल फुल विषय बैच 2017-19 साईंस विषय की परीक्षा 18 दिसम्बर को सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित होगी.
![शिक्षा बोर्ड ने बदली D.El.Ed परीक्षा की तारीख, अब 18 दिसम्बर को होगा आयोजन HP board dharamshala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9823379-262-9823379-1607525830607.jpg)
HP board dharamshala
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि डीएलएड पार्ट-2 (रेगुलर) फुल विषय एंड री अपीयर एग्जामिनेशन बैच 2018-20, डीएलएड पार्ट-2 फेल फुल विषय बैच 2017-19 साईंस विषय की परीक्षा 18 दिसम्बर को सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित होगी.
पढ़ें:भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन की लागत बढ़ी, अब 3787 करोड़ हुआ बजट