हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'शहरी आजीविका मिशन' के सफल संचालन में हिमाचल पहले स्थान पर, मंत्री मंत्री सरवीन चौधरी ने दी बधाई - Deendayal Upadhyay Urban Livelihood Mission

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के सफल संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उत्तरपूर्व एवं हिमालयन राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को पहले स्थान पर चुना गया है.

Urban Livelihood Mission
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी

By

Published : Jan 27, 2020, 8:30 PM IST

ज्वालामुखी: शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन के सफल संचालन के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उत्तरपूर्व एवं हिमालयन राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को पहले स्थान पर चुना गया है.

पुरस्कार स्वरूप भारत सरकार द्वारा पांच करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुदान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि शहरी विकास विभाग गरीबों के उत्थान के लिए दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का संचालन कर रही है.

वीडियो.

इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों का सामाजिक एवं आर्थिक स्तर उन्नत करना है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपालिका परिषद ज्वालामुखी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी बोल रही थी.

सरवीन चौधरी ने बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू होने के बाद अभी तक कुल 150 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें 5851 घरों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और 1642 घरों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार ने पदभार संभालते ही शहरी क्षेत्रों की उन्नती की ओर प्राथमिकता के साथ कईं कदम उठाए हैं.

उन्होंने बताया कि शहरी आजीविका मिशन के तहत अभी तक 2398 स्वयं सहायता समूह बनाए गए हैं, जिसमें से 1780 समूहों को दस हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अभी तक 103 एरिया रिवॉल्विंग फेडरेशन बनाए गए हैं, जिसमें 74 स्वयं सहायता समूहों को 50 हजार रुपये का रिवॉल्विंग फंड दिया जा चुका है.

सरवीन चौधरी ने बताया कि कार्यशाला के दौरान गठन के तीन माह पूरे कर चुके 570 स्वयं सहायता समूहों को दस हजार एवं 22 एरिया लेवल फेडरेशन को 68 लाख रुपये का रिवॉल्विंग फंड को स्वीकृति दी जा रही है, जो कि कुछ दिनों में सीधे इनके बैंक खातों में जाएगी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में शहरी आजीविका मिशन के तहत 13 रेन बसेरों के नवीनीकरण के लिए 186 लाख रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं.

आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार से आई सलाहकार ऋतुपर्णा बनर्जी ने स्ट्रीट वेंडर के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सरवीण ने बताया कि राज्य के सभी 54 शहरी निकायों में रेहड़ी फड़ी वालों का सर्वे कराया गया और लगभग 5000 रेहड़ी फड़ी वालों को विभिन्न पाठयक्रमों में प्रशिक्षन प्रदान किया गया है. 2822 रेहड़ी फड़ी वालों को पहचान पत्र भी जारी किए जा चुके हैं.

इस अवसर पर योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला के कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पुरे प्रदेश में महिलाएं अभुतपूर्व कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की संचालक हैं और उनके सशक्त होने से पूरा परिवार और अंततः पूरा प्रदेश सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक और कौशल का युग है.

ये भी पढ़ें: इस गुफा में चट्टानों से शिवलिंग पर गिरता था दूध! भस्मासुर से बचने के लिए शिवजी ने ली थी शरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details