हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों को इस बार किताबों के लिए नहीं करना होगा इतंजार, शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों में पहुंच जांएगी बुक्स - Himachal Pradesh School Education Board

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को इस बार किताबों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरू होने से पहले ही स्कूलों में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड किताबों की खेप पहुंचा देगा, ताकि स्कूली छात्र-छात्राओ को किताबों के लिए लंबा इंतजार ना करना पड़े.

Himachal Pradesh School Education Board made available the consignment of books in schools
फोटो

By

Published : Feb 17, 2021, 4:29 PM IST

कागड़ा: प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों को इस बार किताबों के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. शैक्षणिक सत्र 2021-22 शुरू होने से पहले ही स्कूलों में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड किताबों की खेप पहुंचा देगा. 15 फरवरी से 15 मार्च तक स्कूलों में किताबें पहुंचाई जाएंगी.

10वीं तक के छात्रों को 1 अप्रैल से मिलेंगी किताबें

एक अप्रैल से पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं को ये किताबें दी जाएंगी. प्रदेश में इनकी संख्या लगभग साढ़े पांच लाख है. जानकारी के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न कक्षाओं की सभी किताबों का मुद्रण करवा लिया है. ये किताबें इस बार शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले मार्च माह में ही में स्कूलों में पहुंचा दी जाएंगी. नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही पात्र छात्र-छात्राओं को किताबों का वितरण कर दिया जाएगा. गौर रहे कि इससे पहले विद्यार्थियों को किताबें लेने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. इस कारण उनकी पढ़ाई भी प्रभावित होती थी.

मुफ्त में होगी छात्र-छात्राओं को किताबें उपलब्ध

इस मर्तबा पहली बार स्कूल शिक्षा बोर्ड सूबे के स्कूलों में पुराना शैक्षणिक सत्र खत्म होने से पहले ही किताबें मुहैया करवा देगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रबंधन की मानें तो इस बार अभी तक किसी भी विषय के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्कूलों से प्राप्त विद्यार्थियों के आंकड़ों के अनुसार बोर्ड प्रबंधन ने किताबों का मुद्रण करवाया है. अगर ये किताबें कम पड़ती हैं तो बोर्ड की ओर से निर्धारित किए गए बुक डिपो में छात्र-छात्राओं के लिए किताबें उपलब्ध रहेंगी.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी के अनुसार नए शैक्षणिक सत्र के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने किताबों का मुद्रण करवा लिया है. किताबें मार्च में ही स्कूलों में पहुंचा दी जाएंगी, जिससे नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही विद्यार्थी इन्हें ले सकें. इस बार अभी तक किसी भी विषय में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़े:-हिमाचल के स्कूलों में नियुक्त होंगे 584 TGT, इसी सप्ताह आएगा परिणाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details