धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि 8 विषयों की टेट के आयोजन के लिए शेडयूल जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 8 विषयों में (जेबीटी, टीजीटी) (आर्ट्स/मेडिकल/नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू शामिल हैं.
टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 मई से शुरु होंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून होगी. 14 जून से 18 जून तक विलम्ब फीस 300 रुपए के साथ ऑनलाइन आवेदन होगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड कार्यालय अभ्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय उनके विवरण में हुई त्रुटियों को भी दूर करने का अवसर प्रदान कर रहा है.
निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं
19 जून से 21 जून तक ऑनलाइन शुद्धि होगी. वहीं, अभ्यार्थियों को कैटेगरीव सब कैटेगरीमें ऑनलाइन शुद्धि करने की अनुमति नहीं है. अगर किसी अभ्यार्थी को कैटेगरी सब कैटेगरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में कैटेगरीव सब कैटेगरी में शुद्धि हेतु निर्धारित तिथियों के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.