धर्मशाला: दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते स्कूल और कॉलेज बंद है. इससे छात्रों की पढ़ाई को भी नुकसान हो रहा है. वहीं, कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी पाठ्यक्रम में कटौती कर सकता हैं.
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती का प्रस्ताव तैयार किया है. बोर्ड ने 5 सदस्यीय कमेटी को पाठ्यक्रम में कटौती करने का जिम्मा सौंपा है.
शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि देशभर में फैली कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और विभिन्न कक्षाओं की पढ़ाई तय समय पर पूरी करवाने के लिए पाठ्यक्रम में कटौती करने का निर्णय लिया गया है. यह कटौती किस विषय में कितनी होगी, इसे तय करने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.