हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET के आवेदन की तारीख बढ़ाई, इस दिन तक करें अप्लाई

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को 16 जुलाई तक बढ़ा दिया है. पिछले कई दिनों से बोर्ड वेबसाइट में चल रही तकनीकी समस्या के कारण अभ्यार्थी टेट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे. अब यह समस्या हल हो गई है.

HPBOSE dharamshala
HPBOSE dharamshala

By

Published : Jul 15, 2020, 8:28 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि को 16 जुलाई तक बढ़ा दिया है. पिछले कई दिनों से बोर्ड वेबसाइट में चल रही तकनीकी समस्या के कारण अभ्यार्थी टेट के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे थे. अब यह समस्या हल हो गई है.

आठ विषयों (जेबीटी, टीजीटी, आर्टस/मैडीकल/नॉन मैडीकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू की टेट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 16 जून से शुरु हुई थी. परीक्षार्थियों को ऑनलाइन फार्म सुधार करने के लिए दी गई तिथियों में भी आंशिक संशोधन किया गया है. परीक्षार्थी 17 जुलाई से 18 जुलाई तक अपने विवरणों में ऑनलाइन फार्म में सुधार कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलमेंट्री एजुकेशन सत्र 2020-2022 हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2020 की प्रवेश परीक्षा का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 140 परीक्षा केंद्रों में 19 जुलाई को किया जा रहा है. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड बोर्ड वेबसाइट में जाकर 16 जुलाई से अपना एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ वर्थ डालकर प्राप्त कर सकते हैं.

पढ़ें:धर्मशाला में पैराग्लाइडर हुआ क्रैश, पेड़ पर लटके युवकों को किया गया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details