हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि में 6 दिसंबर को छात्र परिषद चुनाव, 2392 विद्यार्थी करेंगे मतदान, 12 स्कूलों-केंद्रों में चुने जाएंगे प्रतिनिधि - Himachal Student Council Election

HP Central University Student Council Elections: 6 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि में छात्र परिषद के चुनाव होंगे. इस दौरान चुनाव में 2392 विद्यार्थी मतदान करेंगे. जिसके बाद परिणाम के आधार पर 12 स्कूलों-केंद्रों में प्रतिनिधि चुने जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 9:12 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्र परिषद (शैक्षणिक सत्र 2023-24) के चुनाव होने जा रहे हैं. विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों धर्मशाला, शाहपुर और देहरा में होने वाले इन चुनावों में कुल 2392 विद्यार्थी मतदान करेंगे. विश्वविद्यालय के 12 स्कूलों के प्रतिनिधि चुने जाएंगे. 6 दिसंबर को मतदान होंगे और उसी दिन शाम को निर्वाचित उम्मीदवारों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

इन चुनावों के मद्देनजर 30 नवंबर को दोपहर 12 बजे से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. नामांकन 4 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे. चुनाव प्रचार की प्रक्रिया 4 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से शुरू होगी, जो 5 दिसंबर को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी. 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान होंगे और शाम 5 बजे तक विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी.

केंद्रीय विवि में मौजूदा समय में 12 स्कूल चल रहे हैं. जिसमें वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्‍ययन स्‍कूल व बी.वोक (एफ.एम.एस.), पृथ्‍वी एवं पर्यावरण विज्ञान स्‍कूल, भाषा स्‍कूल, पत्रकारिता, जनसंचार एवं नवमीडिया स्‍कूल+ बी.वोक (जनसंचार), जैविक विज्ञान स्‍कूल, गणित, कंप्‍यूटर एवं सूचना विज्ञान स्‍कूल, भौतिक एवं पदार्थ विज्ञान स्‍कूल, समाज विज्ञान स्‍कूल, पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्‍य प्रबंधन स्‍कूल, प्रदर्शन और दृश्य कला स्कूल व मानविकी स्कूल और शिक्षा स्‍कूल शामिल हैं. इन सभी स्कूलों में विद्यार्थी निर्वाचित होंगे. जो चुनाव के बाद अपने-अपने स्कूल के विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करेंगे.

केंद्रीय विश्‍वविद्यालय अधिनियम 2009 और अधिनियम के परिनियम 36 में विश्‍वविद्यालय में प्रत्‍येक शैक्षणिक सत्र में एक छात्र परिषद के गठन का प्रावधान है, जिसमें (i) अध्‍यक्ष के रूप में डीन छात्र कल्‍याण (ii)शैक्षणिक, खेलकूद, पाठ्येतर कार्यकलापों में श्रेष्‍ठता के आधार पर शैक्षणिक परिषद द्वारा नामित 20 विद्यार्थी और (iii)विभिन्‍न स्‍कूलों के प्रतिनिधि के रूप में विद्यार्थियों द्वारा निर्वाचित 20 विद्यार्थी शामिल होंगे.

विश्‍वविद्यालय के अधिनियम, परिनियम और लिंगदोह समिति रिपोर्ट (जिसे विश्‍वविद्यालयों के विभिन्‍न कार्यकलापों में सम्मिलित करते हुए इसे सच्‍चे रूप में विद्यार्थी उन्‍मुख बनाने के लिए माननीय सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा स्‍वीकृत किया गया है) के उपबंधों के अनुरूप तैयार हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय अध्‍यादेश-45 ‘छात्र परिषद गठन के लिए हि.प्र.के.वि. नियम’ के अनुसार छात्र परिषद के चुनाव संपन्‍न होंगे. इस संबंध में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अंबरीश कुमार महाजन के अनुसार तीनों परिसरों में चुनाव संबंधी तैयारियां चल रही हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:विद्या समीक्षा केंद्र योजना लागू करने वाला हिमाचल देश का चौथा राज्य, जानिए कैसे ये केंद्र करेंगे स्कूल और छात्रों की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details