धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड शनिवार 20 मई को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. इसको लेकर बोर्ड की तरफ से सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बोर्ड द्वारा पहले आज यानी शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित करने की बात कही थी. हालांकि, पूरा परिणाम कंपाइल न होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को परिणाम घोषित करने की तैयारी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से अब परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा परिणाम को निकालने के संदर्भ में तैयारियां अपने अंतिम चरण में है.
शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि संबंधित औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. बारहवीं की टर्म दो परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू हुई थी और कि 30 मार्च को समाप्त हुई थी. उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा में लगभग 103928 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट देख सकेंगे.