धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत दसवीं कक्षा की स्पेशल इंप्रूवमेंट की परीक्षा सितम्बर 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा में दसवीं कक्षा में कुल 766 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें से 469 परीक्षार्थियों का परिणाम इम्प्रूव हुआ और 48 परीक्षार्थियों का परिणाम पीआरएस रहा. जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम आरएलडी घोषित हुआ है, ऐसे परीक्षार्थी अपना मूल प्रमाण पत्र कार्यालय के संबंधित शाखा में जमा करवा कर अपना परिणाम घोषित करवा सकते हैं.