हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPBOSE ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट, 99.7 फीसदी रहा परिणाम - HPBOSE की खबरें

HPBOSE ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल दसवीं का रिजल्ट 99.7 प्रतिशत रहा. रिजल्ट आज सुबह में ही जारी होना था लेकिन एक छात्र ने कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके चलते परिणाम को सुबह में जारी नहीं किया गया.

HPBOSE declared 10th result
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 10वीं का रिजल्ट

By

Published : Jul 5, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 7:26 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल दसवीं का रिजल्ट 99.7 प्रतिशत रहा. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 की परीक्षाओं के लिए 1.3 लाख प्राइवेट छात्रों ने फॉर्म भरे थे. इसी के साथ 1.16 लाख नियमित और 14,929 स्टूडेंट्स एसओएस के हैं.

बता दें कि रिजल्ट को लेकर एक छात्र ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके चलते परिणाम को टाला गया था. लेकिन सोमवार शाम को 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है.

छात्र ने कोर्ट में दायर की थी याचिका

कोरोना काल में इस बार परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है. इस वजह से छात्रों को प्री बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट किया जाना था, लेकिन अब आगामी समय तक दसवीं कक्षा का परिणाम रोक दिया गया है. स्कूल शिक्षा बोर्ड की पीआरओ अंजु पाठक ने कहा कि आज दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाना था, लेकिन उच्च न्यायालय से निर्देश आए हैं कि आगामी आदेशों तक दसवीं कक्षा का परिणाम न निकाला जाए.

ये भी पढ़ें:HPU लाइब्रेरी खुलने से विद्यार्थियों को बड़ी राहत, विवि से समय में बढ़ोतरी की उठाई मांग

Last Updated : Jul 5, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details