धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, बीमारी व अन्य कारणों से छूटे अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले माह लेगा. विशेष रूप से होने वाली इस परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कक्षा के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. यह परीक्षाएं 5 जून से 14 जून 2023 तक सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होंगी. जिसमें किसी कारण से छूटे हुए अभ्यार्थियों को एक बार फिर परीक्षा देने का मौका मिलेगा.
10वीं-12वीं के 14 अभ्यर्थियों की होगी परीक्षा: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बीमारी, भर्ती परीक्षा टेस्ट सहित अन्य कारणों से कंपार्टमेंट, टर्म-2 और इंप्रूवमेंट परीक्षा देने से वंचित रहे, दसवीं-बारहवीं के 14 अभ्यर्थियों को विशेष अवसर प्रदान किया गया है. इसके तहत 5 से 14 जून तक परीक्षाओं का आयोजन होगा. इस दौरान दसवीं कक्षा के 8 अभ्यार्थियों और 12वीं कक्षा के 6 अभ्यर्थियों को यह विशेष अवसर प्रदान किया गया है. दसवीं की परीक्षा 5 से 14 जून तक संचालित होगी, जबकि बारहवीं की परिक्षा 5 और 6 जून को आयोजित की जाएगी.