हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: शिक्षा बोर्ड ने 25 फरवरी तक स्कूल प्रबंधकों से मांगा छात्रों का ब्यौरा - President of Himachal Pradesh School Education Board

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि प्रदेश के सभी राजकीय व शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की 5वीं तथा 8वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाये जाने हैं. ऐसे में उन्होंने सभी विद्याल 15 फरवरी तक ईमेल के माध्यम से बोर्ड को भेजें मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की 5वीं तथा 8वीं कक्षाओं की विषयवार प्रश्न पत्रों की सूची

Education department dharamshala.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jan 28, 2021, 7:58 PM IST

धर्मशाला: अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के सभी राजकीय और शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की 5वीं से 8वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा मार्च/अप्रैल 2021 के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे. इस मामले में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सभी अपनिदेशक इसके लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

15 फरवरी तक पूरी जानकेरी भेजने के आदेश

डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि सभी उपनिदेशक अपने अधीनस्थ सभी सरकारी और हिमाचल प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों से इन कक्षाओं के छात्रों की विषय के अनुसार संख्या करें. इसके बाद निर्धारित प्रश्न पत्र के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा खंड बार सूची कन्सोलीडेट सॉफ्ट कॉपी (एक्सेल फॉरमेट ऑनली) में तैयार करवाकर बोर्ड कार्यालय को 15 फरवरी तक ईमेल के माध्यम से भेजें, ताकि समय पर प्रश्नपत्रों का प्रिंट कराए जा सकें और इसका वितरण भी हो सके.

कक्षा के अनुसार राशि की गई है निर्धारित

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य या मुख्य अध्यापक सुनिश्चित करें कि 5वीं कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्न पत्र मुद्रण कुल राशि 50 रुपये प्रति छात्र की दर से और 8वीं के छात्रों की विषयवार संख्या व प्रश्नपत्र मुद्रण कुल राशि 100 रुपये प्रति छात्र की दर से बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details