धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है. बोर्ड ने शाम करीब 4.30 बजे 10वीं का रिजल्ट जारी किया. एचपी बोर्ड अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एचपीबोस की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर रिजल्ट की घोषणा की गई है.
बता दें कि उक्त परीक्षा में 1,04,323 अभ्यर्थी बैठे थे जिनमें 70,571 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 5,617 को कपार्टमेंट घोषित किया गया है. 68.11 फीसदी रहा परिणाम और 27197 परीक्षार्थी फेल हुए हैं.