हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, सत्र के दौरान पूछे जाएंगे 441 प्रश्न- कुलदीप पठानिया - विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां

Himachal Pradesh Assembly Winter Session 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 से 23 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें 5 दिन का सेशन होगा. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है की हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र के दौरान 441 प्रश्न पूछे जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

441 questions will be asked in Himachal Assembly winter session
हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र में पूछे जाएंगे 441 प्रश्न

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 8:28 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

कांगड़ा:हिमाचलप्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र दिनांक 19 दिसंबर , 2023 को पूर्वाहन 11 बजे आरम्भ होगा. सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक बाल कृष्ण चौहान के निधन पर शोकोदगार होगा. मुख्यमंत्री नवनियुक्त मंत्री परिषद के दो सदस्यों का सदन में परिचय करवायेंगे. यह सत्र 23 दिसंबर, 2023 तक चलेगा. इस सत्र में कुल 5. बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर , 2023 वीरवार का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. 23 दिसंबर शनिवार के दिन भी सत्र आयोजित किया जाएगा.

पठानिया ने कहा कि विधानसभा सचिवालय तपोवन शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह सजग है और तैयारियां पूरी हो चुकी है. शीतकालीन सत्र को देखते हुए विधानसभा की सुरक्षा के चाक-चौबंद करने के लिए 4 दिसंबर, 2023 को जिला कांगड़ा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि परिवहन, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय और परिसर में चल रहे मरम्मत और विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए भी विशेषकर लोक निर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. जो कि अब पूरा हो चुका है. पूर्व की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन भवन तथा परिसर को दुधिया रोशनी से सुसज्जित कर आकर्षक तथा खूबसूरत बनाया गया है.

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही देखने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी. स्थान की उपलब्धता अनुसार अनुमति प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य है और उन्हें लोकतान्त्रिक प्रणाली का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है. सदन की दर्शक दीर्घा से सदन की कार्यवाही देखने पर उनके ज्ञान में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी और लोकतंत्र की मजबुती का मार्ग प्रशस्त होगा आम आदमी भी स्थान की उपलब्धता पर अपना पास बनवाकर सदन की कार्यवाही देख सकेंगे.

पठानिया ने कहा कि तपोवन भवन और परिसर में प्रवेश केवल उन्हें मिलेगा जिन्हें विधानसभा सचिवालय से अधिकारिक पास जारी होगा. बिना पास कोई भी प्रवेश की कोशिश न करें अन्यथा कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि इस सत्र में सदस्यों से कुल 471 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई है. जिसमें 348 प्रश्न तारांकित (Online 286 व Offline 62) और 123 प्रश्न अतारांकित (Online 109 और Offline 14 ) सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जिन्हें नियमानुसार सरकार को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है, इसके अतिरिक्त नियम 62 के तहत 4 सूचनाएं, नियम 63 के तहत 1 सूचना, नियम 101 के तहत 10 सूचनाएं, नियम 130 के अन्तर्गत 12 सूचनाएं जिसमें पिछले सत्र की स्थगित 2 सूचनाएं भी शामिल है .

ये भी पढ़ें:19 दिसंबर से शुरू होगा हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र, धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होगा 5 दिन का सेशन

Last Updated : Dec 18, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details