कांगड़ा:हिमाचलप्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र दिनांक 19 दिसंबर , 2023 को पूर्वाहन 11 बजे आरम्भ होगा. सत्र के पहले दिन पूर्व विधायक बाल कृष्ण चौहान के निधन पर शोकोदगार होगा. मुख्यमंत्री नवनियुक्त मंत्री परिषद के दो सदस्यों का सदन में परिचय करवायेंगे. यह सत्र 23 दिसंबर, 2023 तक चलेगा. इस सत्र में कुल 5. बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर , 2023 वीरवार का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है. 23 दिसंबर शनिवार के दिन भी सत्र आयोजित किया जाएगा.
पठानिया ने कहा कि विधानसभा सचिवालय तपोवन शीतकालीन सत्र के आयोजन के लिए पूरी तरह सजग है और तैयारियां पूरी हो चुकी है. शीतकालीन सत्र को देखते हुए विधानसभा की सुरक्षा के चाक-चौबंद करने के लिए 4 दिसंबर, 2023 को जिला कांगड़ा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए थे. उन्होंने कहा कि परिवहन, सुरक्षा और पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय और परिसर में चल रहे मरम्मत और विकासात्मक कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए भी विशेषकर लोक निर्माण विभाग और लोक निर्माण विभाग (विद्युत) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे. जो कि अब पूरा हो चुका है. पूर्व की भांति इस वर्ष भी हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन भवन तथा परिसर को दुधिया रोशनी से सुसज्जित कर आकर्षक तथा खूबसूरत बनाया गया है.