कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को दोपहर बाद 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सुखराम चौधरी और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह मौजूद थे.
दरअसल, सर्वदलीय बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है और इसका गौरवमयी इतिहास रहा है, अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं और उस पर सार्थक चर्चा करें और सरकार से उसका उत्तर पाएं. विधानसभाके अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सता पक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें.