हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस कर्मी पर तेज हथियार से हमला, चौकी से 20 मीटर की दूरी पर हुआ हमला

पुलिस चौकी गंगथ से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुलिस कर्मी के किराये के कमरे में रात को दो व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. हमले से पुलिस कर्मी ताराचंद के सिर और अन्य जगहों पर गहरी चोटें आई हैं. तारा चंद को पुलिस कर्मियों ने उपचार के लिए गंगथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

Himachal police personnel
घायल पुलिस कर्मी तारा चंद .

By

Published : Apr 21, 2020, 8:26 PM IST

इंदौरा/कांगड़ा:विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पुलिस चौकी गंगथ से मात्र 20 मीटर की दूरी पर पुलिस कर्मी पर 2 व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस कर्मी बुरी तरह से घायल हुआ है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार गंगथ पुलिस चौकी में कार्यरत हवलदार तारा चंद बीती रात अपने किराये के कमरे में सो रहे थे. इस दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया और हवलदार के दरवाजा खोलले पर वाहर खड़े व्यक्ति ने उस पर तेजधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. हमले से ताराचंद के सिर और अन्य जगहों पर गहरी चोटें आई हैं. हमले पर तारा चंद मदद के लिए चिल्लाया और पुलिस चौकी में कार्यरत पुलिस वालों ने आवाज सुनी व मदद के लिए दौड़े.

पुलिस वालों ने अज्ञात हमलावारों का पीछा भी किया, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले. लहुलूहान तारा चंद को पुलिस कर्मियों ने गंगथ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां तारा चंद का मेडिकल करवाया गया. घायल तारा चंद ने बताया कि दो हमलावरों में से एक को आवाज पहचानता है. पुलिस ने दोनों हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. वहीं, डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर जल्द पुलिस कि गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच जल्द सामान्य होने वाले हैं हिमाचल के हालात, उद्योग मंत्री ने ETV भारत से की खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details