हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

फिर दागदार हुई खाकी! कार सवारों से लूटपाट के आरोप में पुलिस के 4 जवान गिरफ्तार - झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी

हिमाचल पुलिस के जवानों पर दो लोगों ने मारपीट और लूटपाट के आरोप लगाए हैं. डमटाल थाना के अतंर्गत नाके के दौरान पुलिस के चार जवानों पर ये आरोप लगे हैं.

himachal police four jawan arrested

By

Published : Sep 24, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 8:01 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा के उपमंडल नूरपुर के तहत डमटाल में डमटाल पुलिस थाना के द्वारा लगाए गए नाके के दौरान दो व्यक्तियों ने पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. शिकायतकर्ताओं ने ये भी आरोप लगाए हैं कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी.

पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में दोनों शिकायतकर्ताओं घनश्याम सिंह और लवली कुमार ने बताया कि वो जम्मू से अपने गांव चारौली पंजाब जा रहे थे. तो संघेड़ पुल के पास नाका लगा रखा था. इस दौरान चार लोगों द्वारा, जिनमें एक वर्दी में और अन्य तीन सिविल में थे उन्होंने गाड़ी रोककर उनके साथ मारपीट की.

वीडियो.

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इन सभी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक में तेल डलवाने को विवश किया. यही नहीं वे सभी उन्हें लेकर वह नजदीकी एटीएम पर भी गए, लेकिन एटीएम बंद होने के चलते वह इन्हें एक पेट्रोल पंप पर ले गए व कार्ड स्वाइप करके चार हजार रुपये नगदी भी निकाली.

पिटाई के निशान दिखाता पीड़ित.

आरोप यह भी है कि इन सभी आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति की जेब से 5300 रुपये और मोबाइल भी छीन लिए. जिसके बाद उन्होंने पीड़िचों को धमकी देते हुए उनपर झूठा चिट्टे का केस डालने की धमकी दी. शिकायत मिलने के बाद लूटपाट के आरोप में चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, घटना के बाद लोगों में भारी रोष है.

मामले को लेकर डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना डमटाल में आईपीसी 323, 341, 383 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है. चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले में जांच जारी है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details